संत निरंकारी मिशन के पहले सतगुरु बाबा बूटा सिंह जी थे
विस्तृत जानकारी
निरंकारी सुमिरन क्या है ?
निरंकारी सुमिरन (Nirankari Sumiran) :
“तू ही निरंकार”
“मैं तेरी शरण हां”
“मैंनू बक्श लो”
है
What Is Nirankari Sumiran
The Nirankari Sumiran Is :
“Tu Hi Nirankar”
“Main Teri Sharan Haan”
“Mainu Baksh Lo”
तू ही निरंकार का क्या अर्थ है ?
तू ही निरंकार > सर्वशक्तिमान निरंकार प्रभु-परमात्मा को सम्बोधित करता है जो हर जगह, कण-कण, ज़र्रे ज़र्रे में और हमेंशां हमारे अंग-संग मौजूद है
मैं तेरी शरण हां का क्या अर्थ है ?
जब इन्सान को सतगुरु / मुर्शिद की कृपा से सर्वशक्तिमान निरंकार प्रभु-परमात्मा का बोध हासिल हो जाता है और ईश्वर की प्राप्ति हो जाती है तो इन्सानी जन्म सफल हो जाता है और इन्सान का मनुष्य योनी में आने का मूल मकसद जो कि प्रभु-परमात्मा की प्राप्ति करना है वह पूरा हो जाता है जो इन्सान का लोक सुखी और परलोक सुहेला हो जाता है और इन्सान, सर्वशक्तिमान निरंकार प्रभु-परमात्मा के आगे आत्म-समर्पित हो जाता है तो इसी अवस्था को कहा गया है कि हे प्रभु : “तू ही निरंकार, मैं तेरी शरण हां”
मैंनू बक्श लो का क्या अर्थ है ?
जब इन्सान को सतगुरु की अनमोल ब्रह्मदात की सौगात प्राप्त हो जाती है और इन्सान की आत्मा, अपने जीवन के मूल उद्देश्य, जो कि परमात्मा की प्राप्ति करना है, को हासिल कर लेती है तो इन्सान सर्वशक्तिमान निरंकार प्रभु-परमात्मा के आगे नतमस्तक हो जाता है और खुद को इसके आगे आत्मसमर्पण कर देने के बाद अपने गुनाहों / पापों की माफ़ी मांगते हुए कहता है कि तू ही निरंकार, मैं तेरी शरण हां, मैंनू बक्श लो
What is the meaning of Tu Hi Nirankar ?
Only YOU are the Formless Almighty God.
What is the meaning of Main Teri Sharan Haan ?
Only YOU are the Formless Almighty God. I completely surrender unto YOU.
What is the meaning of Mainu Baksh Lo ?
Only YOU are the Formless Almighty God. I completely surrender unto YOU. Forgive all my sins.