इन्सान के मन की ‘मैं’ उसे जीवन भर परेशान करती है इसलिए इन्सान के भीतर के ‘मैं’ का मिटना जरूरी है। Nirankari Vichar Satguru Mata Sudiksha Ji

Rate this post

इन्सान के मन की मैंउसे जीवन भर परेशान करती है इसलिए इन्सान के भीतर के मैंका मिटना बहुत ही जरूरी है।

    

AVvXsEgoOrc7ciIHeZyDlZRVRLbBd5lI0tsvbjFYzZq2mZNhP2a24wjKG4v4kQqpRBuX0xd xbTvzAqAKEsupE8Rd YXnLgmQreK0tHxtSjaPl4nYhKo7Fyr1Y77yMiIGXKH Eq9U9ck1QNSN
Nirankari Satguru Mata Sudiksha Ji

 

    इन्सान के मन की मैं‘ उसे जीवन भर परेशान करती है इसलिए इन्सान के भीतर के मैं‘ का मिटना बहुत ही जरूरी है।

 

    एक दिन सुकरात समुद्र तट पर टहल रहे थे और उनकी नजर तटपर खड़े एक रोते बच्चे पर पड़ी। वो उसके पास गए और प्यार से बच्चे के सिर पर हाथ फेरकर पूछा, “तुम क्योंरो रहे हो?” बच्चे ने कहा, “ये जो मेरे हाथ में प्याला है में इसमें इस समुद्र को भरना चाहता हूं पर यह मेरे प्याले में समाता ही नहीं।

    बच्चे की बात सुनकर सुकरात विस्माद में चले गये और स्वयं रोने लगे। अब पूछने की बारी बच्चे की थी। बच्चा कहने लगा, आप भी मेरी तरह रोने लगे होती है। पर आपका प्याला कहाँ है?” सुकरात ने जवाब दिया, “बालक, तुम छोटे से प्याले में समुद्र भरना चाहते हो और में अपनी छोटी सी बुद्धि में सारे संसार की जानकारी भरना चाहता हूँ।

 

    आज तुमने सिखा दिया कि समुद्र प्याले में नहीं समा सकता है, मैं व्यर्थ ही बेचैन रहा।” यह सुनकर बच्चे ने प्याले को दूर समुद्र में फेंक दिया और बोला- सागर अगर तू मेरे प्याले में नहीं समा सकता तो मेरा प्याला तो तुम्हारे में समा सकता है।”

 

    इतना सुनना था कि सुकरात बच्चे के पैरों में गिर पड़े और बोले- “बहुत कीमती सूत्र हाथ लगा है।” हे परमात्मा! आप तो सारा का सारा मुझ में नहीं समा सकते हैं पर मैं तो सारा का सारा आपमें लीन हो सकता। हैं।

 

    ईश्वर की खोज में भटकते सुकरात को ज्ञान देना था तो भगवान उस बालक में समा गए और सुकरात का सारा अभिमान ध्वस्त कराया। जिस सुकरात से मिलने के लिए सम्राट तक समय लेते थे वह सुकरात एक बच्चे के चरणों में लौट गए थे। ईश्वर जब आपको अपनी शरण में लेते हैं तब आपके अंदर का “मैं सबसे पहले मिटता है या यूँ कहें जब आपके अंदर का मैं मिटता है तभी ईश्वर की कृपा होती है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!