साध-संगत जी प्यार से कहना, धन निरंकार जी !

आप सभी को जानकर अति प्रसन्नता होगी कि

परम सत्कार योग निरंकारी राजपिता रमित  जी

हम सबको आशीर्वाद प्रदान करने हेतु

दिल्ली के  गोबिंदपुरी निरंकारी सत्भंग सवन पर पधार रहे हैं।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार

उनके आगमन की खुशी में

निरंकारी संत समागम का आयोजन इस प्रकार से होगा:-

सत्संग कार्यक्रम का दिन व दिनांक:-

बृहस्पतिवार, 6 अप्रैल, 2023 तथा 

समयः सांय 7:30 से 9:30 बजे और 

स्थानः संत निरंकारी सत्संग भवन, 

नजदीक आर्य समाज मंदिर के

सामने गली नम्बर 15,

गोबिंदपुरी, नई दिल्ली-110019

आप सभी महात्माओं के चरणों में

नम्र निवेदन है कि सभी परिवार सहित

समय से  पहुँचें  और 

यह सूचना सभी तक जल्द से जल्द  पहुँचाकर

राजपिता जी की रहमतों

के भागीदार  बनें।

साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी !

सतगुरु माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव जी महाराज की जय .